कारगिल दिवस के अवसर पर वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित किया – बिहार शरीफ ।

रवि रंजन ।
कारगिल दिवस के अवसर पर वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने बिहार शरीफ स्थित कारगिल पार्क में शहीद स्मारक पर वीर शहीदों के सम्मान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत आज बिहार शरीफ विधानसभा के विधायक सह वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनता की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में पहल की।
इनमें बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या -46 में दुर्गा स्थान संगत से हटिया होते हुए सोराबी मोड़ तक 26 लाख की लागत से पर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वार्ड संख्या -10 टिकुलीपर रहुई रोड से टिकुलीपर जाने वाले रास्ते 31.47 लाख की लागत से ढक्कन समेत पी सी सी ढलाई कार्य का शिलान्यास किया गया। 25.47लाख की लागत से वार्ड संख्या- 34 में आई ए स संजय कुमार के मकान से चन्दन कुमार के मकान होते हुए अनिल पाठक के मकान तक नाली निर्माण एवं पी सी सी ढलाई। 68.72 लाख की लागत से मीरदाद प्राथमिक विद्यालय से पुलिया तक नाला एवं पथ निर्माण। मंत्री सुनील कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। कारगिल पार्क में शहीदों के सम्मान में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान की सेनाओं और आतंकियों को कारगिल युद्ध में धूल चटाई और भारत का तिरंगा हिमालय की चोटी पर शान से लहराया। हमें भारत माता के उन वीर सपूतों पर गर्व है जिन्होंने देश की रक्षा में अपना जीवन बलिदान कर दिया। हम उन सभी वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हैं। समस्त देशवासियों सदैव उन वीर सपूतों का ऋणि रहेगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय सेना को इतना अत्याधुनिक हथियारों से लैस करते हुए अत्यधिक मजबूत बना दिया है, जिसका झलक आपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने देखा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, तेजस्विता राधा,डा अशुतोष कुमार, रंजू कुमारी,नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, अविनाश प्रसाद सिंह, जिला मंत्री अमरेश कुमार, राजू माहुरी, सोनू कुमार हिंदू,अनुग्रह नारायण,अमरकांत भारती, मणिकांत पासवान, विपीन कुमार, रजनीश कुमार, अविनाश कुमार,संदीप कुमार, ललन कुमार ,खुश्बू कुमारी, ललिता देवी, गोपाल चौरसिया,धीरज पाठक रंजीत रंजन, प्रशांत भदानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।