पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महात्मा बुद्ध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

रवि रंजन |
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज पटना सिटी का दौरा कर गायघाट स्थित राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रांगण में महात्मा बुद्ध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विद्यालय की छात्राओं से पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई किए जाने की अपील करते हुए देश और समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की भी अपील की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने की अपील करते हुए पूरे देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम लागू किए जाने की भी मांग की।
उनका कहना था कि जब तक पूरे देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम लागू नहीं होगा तब तक देश में समानता की बात करना बेमानी साबित होगी। इस अवसर पर जीतन राम मांझी ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है, साथ ही देश में भीषण बेरोजगारी व्याप्त है, बावजूद इसके राजनीतिक दलों का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। उनका कहना था कि आज राजनीतिक दलों द्वारा जाति संप्रदाय और मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति की जा रही है, जो देश के विकास में कहीं से भी उचित नहीं है।।