
रवीन्द्र नाथ भैया |
जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सीएम ऑफिस व जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया | जिले के चर्चित नेता मसीह उद्दीन पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत खोदी गई मिट्टी के अवैध उठाव का आरोप लगा है। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी ने सीएम ऑफिस और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में कहा है कि मुख्यमंत्री जी के महत्वकांक्षी योजना “जल जीवन हरियाली” के तहत “लघु सिंचाई विभाग” द्वारा नरहट प्रखंड के शेखपुरा ग्राम के पोखर की खुदाई की गई थी जो लगभग करोड़ रुपया की योजना है । उक्त योजना से सरकारी खर्च पर उर्दू मध्य विद्यालय सह कर्बला मैदान सार्वजनिक स्थल की भराई की गई थी । जिसे दिनांक 16,17,18,19 जून 2022 को खुलेआम जेसीबी एवं दर्जनों ट्रैक्टर से मसीह उद्दीन द्वारा उठाव कर लिया गया है।
उक्त लूटी गई मिट्टी से अपने कब्जा वाले किरासन तेल डिपो से ग्राम-कुशा पैक्स गोदाम तक विवादित भूमि को भराई किया गया है। आज तक लूटी गई मिट्टी का मूल्यांकन नहीं किया गया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि दो टेक्निकल विभागों से लूटी गई मिट्टी का मूल्यांकन कराते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त मिट्टी को विवादित भूमि से उठाकर पुनः कर्बला सह विद्यालय मैदान को भराये जाने की कृपा किया जाय। सीएमओ ने आवेदन को डीएम को अग्रसारित कर दिया है।
इस बावत मसीह उद्दीन ने बताया कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।
पोखर की खुदाई से किउल-गया रेलवे लाईन दोहरीकरण के कार्य में भी मिट्टी भराई का कार्य किया गया है।
इलाका के बहुत सारे लोगों ने भी इस मिट्टी से भराई का कार्य किया है। खुद कुशा (नरहट) में जीवन लाल चंद्रवंशी के आटा चक्की मिल के बगल में हमने ठीका से मिट्टी भराई का कार्य कराया है। इस कार्य में श्री चंद्रवंशी कुछ दोहन-मोचन में लगे हुए थे,जो उन्हें प्राप्त नही हो सका तो खिसयनी बिल्ली खंभा नोचे के चरित्रार्थ अनर्गल आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। जिस का मोबाईल रिकार्डिंग उपलब्ध है।
जनता दल यू के नाम पर अपनी राजनैतिक धौंस दिखा कर जीवन लाल दिन-रात चंदाखोरी,दोहन और ठगी में लगे रहते हैं और इन के इस चरित्र से सभी अवगत हैं।