BiharLife StylePoliticalState

पूर्व मंत्री ने सीतारामपुर गांव में पेयजल समस्या का हल करने का दिया आश्वासन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद दिग्गज राजनेता संजय पासवान ने नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत की सीतारामपुर गांव में पानी की घोर समस्या का समाधान करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविंद मिश्रा से दूरभाष पर वार्तालाप किया।
उन्होंने पहले इस आंदोलन के लिए बधाई दिया, और इस मुद्दे पर बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री व पीएचडी के प्रधान सचिव से लेकर डीएम से बात कर जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही।
बता दें कि संजय पासवान नवादा से सांसद रह चुके थे,उसके बाद केंद्र में मंत्री भी बने। जब नवादा में सांसद रहे तब उनके द्वारा काफी विकास का कार्य हुआ था, आज भी नवादा की हर समस्याओं पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनता से जुड़े रहते हैं, और उनका समाधान का भरसक प्रयास रहता है, जन समस्याओं के समाधान करवाना है।
सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व मुखिया श्री मिश्रा व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बुंदेल मांझी ने माननीय पूर्व मंत्री श्री पासवान का आभार प्रकट किया।


इधर,पूर्व मुखिया श्री मिश्रा के पहल पर शुक्रवार को सीतारामपुर गांव में पानी की समस्या का तत्काल समाधान के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से पानी ट्रंकलोरी भेजा गया। इस कार्य के लिए विधायक विभा देवी,विधान पार्षद अशोक यादव,पीएचडी कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार,बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र को पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपसबों के सहयोग से पानी ट्रंकलोरी 29 अप्रैल से भेजने का कार्य शुरू हुआ है। पानी की ट्रंकलोरी पहुँचते ही ग्रामीण पानी लेने के लिए जुट गये। यह सकारात्मक पहल है।
कहा गया कि जबतक गांव में ओडेक्स मशीन से बोरिंग नहीं होगा,तबतक जूता चप्पल नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा अहले सुबह गांव पहुंच कर पानी की समस्या पर ग्रामीणों से बस्तु स्थिति की जानकारी लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button