
रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर के माॅर्डन स्कूल में हरवे हथियर के साथ प्रवेश करने एवं रंगदारी मॉगे जाने के मामले में अभियुक्त बने पूर्व हिसुआ विधायक अनिल सिहं समेत पॉव आरोपितों के वाद को सुनवाई हेतु दौरा सुपुर्द किया गया।
इसके पूर्व विधायक सहित शम्भु सिहं, दिवाकर सिहं व शिवम कुमार प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश की अदालत में उपस्थित हुए। जहॉ अदालत ने इस मामले की सुनवाई हेतु दौरा सुपुर्द करते हुए मामले को जिला एवं स़त्र न्यायालय भेज दिया। बताया जाता है कि घटना के बाबत मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य सुखदेव प्रसाद सिहं के द्वारा नगर थाना में कांड संख्या- 556/12 दर्ज कराया गया था। घटना 18 अक्टूबर 12 की बताई जाती है।
इसके अलावे पूर्व विधायक अनिल सिहं एमपी एमएलए के विशेष न्न्यायालय में लम्बित तीन मामलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।