
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के भितीया जंगल धोबी नदी किनारे संचालित महुआ शराब निर्माण की चार भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. इस क्रम जावा महुआ समेत शराब निर्माण के उपकरणों को नष्ट कर दिया. इस बावत अबैध शराब निर्माताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रजौली एसटीपी विक्रम सिहाग ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में अबैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सिरदला थानाध्यक्ष राकेश कुमार व एसटीएफटी के नेतृत्व में संयुक्त छापामार दल का गठन किया गया. भितीया जंगल में सघन छापामारी में कहीं कुछ नहीं मिला लेकिन धोबी नदी किनारे ली गयी तलाशी में शराब निर्माण के चार भट्ठियों को विनष्ट कर दिया गया.
इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे करीब 1600 किलोग्राम जावा महुआ के अलावा शराब निर्माण के उपकरणों को विनष्ट कर दिया. पुलिस को आते देख संचालक फरार होने में सफल रहा.
इस बावत संचालकों को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं.