
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के करना बेलदारी में मारपीट की घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये। जख्मियों में करना बेलदारी निवासी किरण कुमारी, सीता कुमारी, जैनेन्द्र कुमार के अलावा इंद्रजीत कुमार शामिल हैं।
जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया।
कार्यरत चिकित्सक ने इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए दो लोगों किरण कुमारी को पावापुरी रिम्स व जैनेन्द्र कुमार को सदर अस्पताल नवादा इलाज के भेज दिया ।
इस बाबत जैनेन्द्र कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार चौहान ने पांच लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने उसी गांव के प्रेमण चौहान, राजवल्लभ चौहान, राजकुमार चौहान, गीता देवी के अलावा निरमा देवी को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी पतोहू सीता कुमारी जीविका कर्मी है। जीविका समूह की सदस्यों को एक प्रतिशत पर लोन देने का प्रावधान है। गुरुवार की शाम में सभी आरोपित हथियार से लैश होकर मेरे घर पर पहुंचे, और एक लाख रुपये एक प्रतिशत के सूद पर मेरी पतोहू सीता कुमारी से मांग किया। उस समय मेरी पतोहू दरबाजे पर बैठी हुई थी,तो कही की आपलोग जीविका के सदस्य नहीं है, जीविका सदस्य को ही लोन देने का नियम है। तब हथियार से जान मारने की धमकी दी,तब वह बीच बचाव करने लगी। इसी बीच प्रेमण चौहान ने गलत नियत से मेरी पतोहू के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। तब उसके चीखने चिल्लाने पर बचाव के लिए हमलोग दौड़ पड़े,तो उनलोगों ने सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया, उसके बाद घर में घुस कर गहना, बर्तन,रुपये पैसे भी लूट लिया।
घटना की सूचना मिलने पर जब गांव के लोग दौड़े तब फायर करते हुए फरार हो गए.