
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के काजीबीगहा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।मृतका उसी गांव के सुमित कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी है।इस संबंध में जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नोनी गांव की कुमकुम देवी ने काजी बिगहा निवासी अपने दामाद समेत चार लोगों के विरुद्ध नारदीगंज थाना में मामला दर्ज करायी है जिसमें दामाद सुमित कुमार व उसके पिता उदय सिंह,माँ सुशीला देवी, बहन सिंकी कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया है।
कहा गया कि मेरी पुत्री प्रीति कुमारी की शादी नारदीगंज थाना क्षेत्र के काजीबीगहा निवासी उदय सिंह के पुत्र सुमित कुमार के साथ 24 जून 2021 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले मेरी पुत्री को आये दिन प्रताड़ित करते आ रहें थे,इसी बीच 24 अप्रैल की शाम हमारे दामाद ने मोबाइल पर बताया कि नवादा जाने के क्रम में प्रीति का एक्सीडेंट हो गया था।उसके बाद उपचार नवादा में कराया गया।लेकिन डॉक्टर के द्वारा विशेष उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया । पटना जाने के क्रम में 24 अप्रैल को रास्ते में ही प्रीति की मौत हो गयी।
हमें शक है कि प्रीति की हत्या दहेज के कारण की गई है जिसका आवेदन थाना में देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा करने का अनुरोध किया है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मृतका की मां कुमकुम देवी के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 104/2022 दर्ज कर मामले का अनुसंधान आरंभ किया गया है।