निःशुल्क नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। पिपरा पकरी पंचायत में पिपरा चौक के समीप अखंड ज्योति आई अस्पताल के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया। जिसके संयोजक निवर्तमान उपसभापति मोहम्मद कयूम अंसारी जो उप मेयर पद हेतु भावी उम्मीदवार भी हैं। इस शिविर के अवसर पर मोहम्मद कयूम अंसारी ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत यह नया क्षेत्र पिपरा पकड़ी पंचायत जुड़ा है। जहां के सभी आमजन इस शिविर का लाभ ले रहे हैं, इस इलाके में पिछले माह 17 तारीख को भी इस प्रकार का शिविर लगाया गया था। इस शिविर के अवसर पर क्षेत्र के और अगल-बगल के क्षेत्र के बहुत सारे गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। जिन्होंने इस कार्य को काफी सराहा और आगे इस प्रकार के कार्य करने के लिए मोहम्मद कयूम अंसारी को प्रोत्साहित किए। आज के इस मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर में 300 मरीज की जांच की गई। जिसमें 90 मरीजों का फ्री मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा। नेत्र का जांच डॉ0 राजकिशोर, मनोज, नितेश कुमार इत्यादि किए।