
रवीन्द्र नाथ भैया ।
स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक विभा देवी ने की। अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डा अखिलेश प्रसाद ने की। मौके पर विधान पार्षद अशोक यादव,बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र, सीओ अमिता सिन्हा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा वीरेन्द्र कुमार,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा अशोक कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी व चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के अलावा जनप्रतिनिधिय मौजूद थे । आयोजित मेला में 18 स्टाल बनाया गया था,जिसमे सामान्य चिकित्सा में मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख,कान,नाक,दांत जांच, त्वचा जांच, मलेरिया,कुष्ट, यक्ष्मा रोग की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाई दी गई। इसके अलावा परामर्श स्टाल पर पर परिवार नियोजन, पोषण,एड्स,कैंसर,तम्बाकू सेवन करने पर दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी गई।
जांच स्टाल पर शुगर, रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड के अलावा एनीमिया का जांच हुआ। उद्घाटन के उपरांत विधायक ने मेला में लगें विभिन्न स्टाल का जायजा लिया,और रोगियों को सही तरीके से इलाज व जांच करने का निर्देश दिया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा रोगियों के पंजीकरण के लिए दो काउंटर बनाये गये थे, जहाँ निःशुल्क पंजीकरण किया गया, मेला में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 417 रोगियों का निःशुल्क इलाज व जांच किया गया।
मौके पर डा विजय कृष्ण परमेश्वरम,डा इरशाद हसन,डा विमलेंद्र कुमार सिन्हा, डा इंद्रदेव प्रसाद,डा नीरजा भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, लेखापाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना,प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश शर्मा,लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार,लबकुश कुमार,ज्वाला राम,अनिल कुमार सिंह,नंद किशोर वाजपेयी,शम्भू मालाकार,समेत अन्य चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मी, जनप्रतिनिधियों के अलावा वुद्धिजीवीयों ने भाग लिया।