BlogLife StyleState
महिलाओं को आत्मनिर्भर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण – बेतिया।बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण – बेतिया।

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के हार्ट सरैया स्थित प्रोग्रेसिव एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
संस्थान के अध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण के माध्यम से वे सिलाई-कढ़ाई की आधुनिक तकनीकों को सीखकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती हैं।
स्थानीय महिलाओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अपने भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। संस्थान ने आशा जताई है कि यह पहल महिलाओं के आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगी।