सफाईकर्मी दम्पति की लाडली कंचन की शादी में शामिल हो गरिमा ने वरवधू को दिया आशीर्वाद – पश्चिम चंपारण |

कहा सफाईकर्मी व उनके परिजनों को भरपूर सामाजिक सम्मान व स्नेह की दरकार
बताया कि अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर हमें स्वच्छ वातावरण देते हैं सफाईकर्मी
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। नगर के जगजीवन में नगर निगम एक सफाईकर्मी दम्पति की लाडली बेटी कंचन की शादी रविवार को देर रात सम्पन्न हुई। नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया भी महादलित बस्ती के इस शादी समारोह में शामिल होने और वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचीं।महादलित समाज के सफाईकर्मी नरेश राउत दम्पति की वधु बनी बेटी कंचन के वर बनकर आये गोपालगंज (हजियापुर) निवासी योगेंद्र राम के पुत्र विक्की कुमार को उन्होंने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्नेह और सामाजिक सम्मान हर तबके के प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक हक है। हमारे सफाईकर्मी भाई-बहनों को तो और सम्मान की नजर से देखा जाना चाहिये। क्योंकि ये लोग अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर अपने कार्यों से समाज में स्वच्छता सुनिश्चित करते हैं। इस मौके पर नगर निगम के सफाईकर्मी यथा प्रदीप राम, जितेंद्र प्रसाद, दिनेश राउत और इंदल प्रसाद, दीपू राउत, रामनाथ राउत आदि गणमान्य मौजूद रहे।