BiharLife StyleState

गर्मी से मिली राहत लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की समस्या – नवादा |

नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की खुली पोल

सदर अस्पताल, निजी नर्सिंग होम व घरों में घुसा पानी , मरीजों व उनके तीमारदारों को उठानी पड़ी परेशानी

रवीन्द्र नाथ भैया |
मानसून के दस्तक देने के साथ ही मंगलवार को मूसलाधार वर्षा हुई। तकरीबन दो घंटे तक बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली की चमक के साथ वर्षा होती रही। जिससे मौसम खुशगवार हो गया। उमस भरी गर्मी से काफी हद तक निजात मिली। इधर, घंटे भर की मूसलाधार वर्षा के कारण नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
नालियां उफनने लगी और गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। सदर अस्पताल से लेकर शहर के पुरानी जेल रोड में कई प्राइवेट क्लीनिकों में वर्षा का पानी घुस गया। मरीजों व उनके तीमारदारों को मुसीबतें उठानी पड़ी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली की सफाई नहीं कराई गई है। जिसके चलते ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। नगर परिषद पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। इधर, शहर के प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार मोड़, पुरानी जेल रोड मोड, नवीन नगर, वीआइपी कालोनी समेत कई इलाकों में पानी भर गया।
जाम नालियों ने खोल कर रख दी कलई
– मानसून से पूर्व नालियों की समुचित सफाई नहीं होने से समस्या उत्पन्न हुई। शहरवासियों का कहना है कि हर बार नगर परिषद मानसून पूर्व सफाई का दावा करती है, लेकिन सफाई नहीं कराई जाती है। जिसके चलते हर बार इस प्रकार की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। घंटे भर की वर्षा ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button