निर्धारित समयावधि में निष्पादित करायें ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले : जिलाधिकारी – पश्चिम चंपारण |

लंबित मामलों को कैम्प मोड में निष्पादित कराने का निदेश
ऑनलाइन म्यूटेशन में लापरवाही एवं कोताही को लेकर योगापट्टी, बेतिया, मधुबनी, बगहा-02 एवं चनपटिया अंचलाधिकारी को शोकॉज
जिलाधिकारी द्वारा की गयी ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा
प्रत्येक दिन कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निदेश
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय। 63 दिन से ज्यादा के म्यूटेशन मामले नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही लंबित मामलों को कैम्प मोड में अविलंब निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि स्वयं एक-एक लंबित म्यूटेशन को देखें तथा त्वरित गति से निष्पादित करायें। ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित किये जा रहे कार्यों की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाय तथा कम उपलब्धि वाले अंचलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 01 अप्रैल 2022 से 31 अगस्त 2022 तक योगापट्टी, बेतिया, मधुबनी, बगहा-02, चनपटिया अंचल द्वारा अपेक्षाकृत कम मामले निष्पादित किये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कम उपलब्धि वाले सभी अंचलाधिकारियों को शोकॉज करें तथा कार्य प्रगति से सुधार नहीं होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाय।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती मयंक सिंह, सभी एसडीएम, सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।