सड़क के गड्ढों को भरने के बाद ही कराएं गुणवत्तापूर्ण पिचिंग का कार्य:गरिमा देवी सिकारिया – बेतिया |
सर्किट हाउस रोड से संत कबीर चौक तक एवं नगर भवन से जीएमसीएच तक की
जर्जर सड़क के जारी मरम्मती कार्य का सशक्त समिति सदस्यगण के साथ महापौर किया निरीक्षण,
मौके पर महापौर और नगर आयुक्त ने मौजूद साइट इंचार्ज अभियंता को सड़क मरम्मती कार्य में गुणवत्ता बरतने का दिया निर्देश
बेतिया: सर्किट हाउस रोड से संत कबीर चौक तक एवं नगर भवन से जीएमसीएच तक की जर्जर सड़क की मरम्मती के जारी कार्य का नगर निगम महापौर ने दलबल सहित निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज कुमार, अफ़रीना खातून के पति ओबैद अहमद, अभियंता आदि साथ रहे। महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा सड़क की मरम्मती में गुणवत्ता बरतने के निर्देश पर साइट इंचार्ज अभियंता सुजय सुमन ने बताया कि सड़क की मरम्मती का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। अभी पहले चरण के कार्य के तौर पर सड़क को मोटरेबल बनाने के लिए चिन्हित गड्ढों की मरम्मती के तौर पर भरने का कार्य किया जा रहा है। अगले चरण में इसके उपर पिचिंग का कार्य किया जाएगा।
तब महापौर ने कहा कि इस रोड में चिन्हित सभी गड्ढों को बारीकी से भरने के बाद ही पिचिंग का कार्य किया जाय ताकि हो रही मरम्मती ज्यादा समय तक टिकाऊ रहे और अरसे से जर्जर पड़ी इस सड़क पर आवागमन में सुविधा हो सके। तब कनीय अभियंता ने महापौर को आश्वस्त किया कि इस मरम्मती कार्य के लिए सशक्त स्थायी समिति द्वारा स्वीकृत बजट के तहत तैयार प्राक्कलन के अनुसार मरम्मती का कार्य गुणवत्तापूर्वक ससमय पूरा किया जाएगा।