शराब मामले में जप्त वाहनों को 15 दिनों में करायें राज्यसात:-डीएम – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया। मद्य निषेध के अन्तर्गत कुल पकड़ी गयी गाड़ियों की संख्या 2240 है जिसमें से अबतक 1994 को निष्पादित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित दण्डाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 दिनों के अन्दर सभी पकड़ी गयी गाड़ियों का राज्य सात कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात विज्ञापन निकालकर गाड़ियों की निलामी यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर और रजौली को निर्देश दिया कि गाड़ियों के राज्यसात तथा निलामी की समीक्षा स्वयं अपने स्तर से कर लें।
जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक और एसडीपीओ को निर्देश दिया कि देशी शराब के निर्माण, परिवहन और सेवन करने वालों पर कठोर कार्रवाई के लिए लागातार छापामारी करना सुनिश्चित करें। जून माह में उत्पाद के द्वारा 356 स्थलों पर औचक छापामारी की गयी है। जिले के बाॅर्डर रजौली चेक पोस्ट और गोविन्दपुर चेक पोस्ट और दूसरे स्थलों पर भी लागातार निगरानी करते हुए शराब के कारोबारियों पर शत प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रेथ एनेलाइजर की जांच का दायरा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि होम डिलेवरी की रोक थाम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से है। होम डिलीवरी के आरोप में जिले में दर्जनों व्यक्तियों को पकड़कर जेल भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि छापामारी और होम डिलेवरी को पकड़ने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
जिले के अवैध बालू, खनन, परिवहन आदि पर पूर्ण रोक थाम के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन का उपयोग करने का निर्देश दिया। ड्रोन के माध्यम से कई किलोमीटर दूर से ही अवैध बालू के खनन और परिवहन को पकड़ा जा सकता है। अबतक इसके माध्यम से दर्जनों ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।
नवादा नगर परिषद् के जाम की समस्या से निपटने के कारगर उपाय की समीक्षा की गयी। बुधौल में नव निर्मित बस स्टैंड को जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुभारम्भ करने का निर्देश दिया गया। जिसके तहत गोंदापुर, मंगर विगहा, जैन मंदिर आदि सभी सम्पर्क सड़कों को मरम्मत कर यातायात को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिया।
डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रजौली चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी करते हुए अवैध सामानों को पकड़ना सुनिश्चित करें। इसके तहत विदेशी शराब के परिवहन पर पूर्ण विराम लगाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कौआकोल, गोविन्दपुर में भी गहन निगरानी करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि संबंधित थाने को सक्रिय करने और इसके रोक थाम के लिए लागातार प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने एसडीओ और एसडीपीओ को भी शराब के कारोबारियों पर कठोर नियंत्रण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। गोविन्दपुर और कौआकोल के चेक पोस्ट को पूर्व की भांति नदी पुल पर लगाने के लिए विचार किया गया।
बैठक में मो0 मुस्तकीम जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवादा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन भूमि सुधार उप समाहत्र्ता रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता आदि उपस्थित थे।