राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज में छात्राओं ने काटा बवाल,कॉलेज की व्यवस्था पर उठाए सवाल – नवादा |
डीएम से मुलाकात करने पहुंची समाहरणालय

नगर के राजेंद्र मेमोरियल महिला कॉलेज की पार्ट वन का फार्म नहीं मिलने के कारण छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और छात्राओं ने कॉलेज की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। छात्राओं ने बताया कि स्नातक पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फार्म लेने के लिए आए हैं। लेकिन कॉलेज में फार्म नहीं मिल रहा है।
कॉलेज प्रबंधक के द्वारा कहा जाता है कि यहां 4000 स्टूडेंट है। जिसमें 2000 ही फार्म है। इसी वजह से सभी को फॉर्म मिलने में परेशानी हो रही है।
छात्राओं ने बताया कि कुछ लोगों को मिल रहा है तो कुछ लोगों को फार्म नहीं मिल रहा है। जिसके कारण हमलोगों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।
अगर मगध विश्वविद्यालय की बात करें तो सबसे पहले तो मगध विश्वविद्यालय के द्वारा बड़ी लापरवाही की गई जिसके कारण 2 साल सभी लोगों का फार्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ।
छात्राओं ने कहा कि अगर हम लोगों को रजिस्ट्रेशन का फार्म नहीं मिलेगा तो हम लोगों का भविष्य पूरी तरह चौपट हो जाएगा और हम लोग एग्जाम नहीं दे पाएंगे।
स्नातक पार्ट वन का फार्म लेने के लिए सभी छात्राएं राजेंद्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज पहुंची है। वही आक्रोशित छात्राएं ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम से मुलाकात करने को ले आवेदन दी है।
राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज के प्रधान प्रभारी पियूष कुमार ने बताया है कि 4000 स्टूडेंट है।उसमें मात्र 02हजार विश्वविद्यालय के द्वारा फार्म मुहैया कराया गया है जिसके कारण यहां की छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विश्वविद्यालय के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही दो हजार और फार्म भेज दिया जाएगा।