BiharLife StylePoliticalState

ओवरब्रिज निर्माण स्वीकृति का एकमात्र श्रेय सांसद को देना अन्य जनप्रतिनिधियों का अपमान:- विभा देवी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

नगर स्थित एक नम्बर रेलवे गुमटी के पास ओवरब्रिज बनाने की चिरप्रतीक्षित मांग पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए ओवरब्रिज निर्माण का आदेश निर्गत कर दिया है. यह जिलेवासियों के लिए काफी हर्ष की बात है, किन्तु इसका शत-प्रतिशत श्रेय नवादा सांसद चन्दन सिंह को देना जनप्रतिनिधियों और यहां की आम जनता के वर्षों के संघर्ष और आंदोलन को न केवल नजरअंदाज करना है बल्कि जनसंघर्षों की अहमियत को ख़ारिज करना भी है ।
राजद विधायक विभा देवी ने उपर्युक्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस समय चन्दन सिंह को नवादा की राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था उस समय से यहां के लोगों ने कई वर्षों तक लगातार इस मांग को लेकर स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया था । पूर्व राज्यमंत्री आदरणीय राजबल्लभ प्रसाद के नेतृत्व में गठित दमन विरोधी मोर्चा के बैनर तले कई वर्षों तक महीने के आखरी दिन धरना का आयोजन किया जाता था । पहले कॉमरेड रामदेव प्रसाद की अध्यक्षता में उसके बाद कॉमरेड नरेशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में स्टेशन परिसर में ही टेंट गाड़कर आंदोलन चलाया गया ।
राजद के निवर्तमान नेता अनिल मेहता ने भी राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर आंदोलन को तीब्रता प्रदान की थी । रेल विभाग ने इस प्रदर्शन के दबाब में स्थल निरीक्षण और मिट्टी जांच भी करवाई थी । जब कभी भी यहां रेल प्रबन्धक का दौरा होता था दमन विरोधी मोर्चा के लोग आवेदन देकर प्रमुखता से ओवरब्रिज बनाने की मांग करते थे । इसके अलावे बरहगैनियाँ पैन की मुक्ति और सफाई का मुद्दा भी जोरों से उठाया गया था जो आज भी जारी है ।
हाल के दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहा ।
चालू वर्ष के मार्च महीने में रेल प्रबंधक के आगमन पर एक प्रतिनिधि मण्डल भेजकर ओवरब्रिज बनाने की मांग प्रमुखता के साथ की थी । रेल प्रबन्धक ने इसपर संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया था । इसी प्रकार इस बहुप्रतीक्षित मांग के लिए कई जनसंगठनों ने न केवल भरपूर प्रयास किया बल्कि अपने अपने संसाधनों के अनुकूल संघर्ष भी किया । जब इस संबंध में भारत सरकार के माननीय मंत्री नितिन गडकरी ने आदेश निर्गत किया तो एक व्यक्ति को इसका श्रेय देकर लंबे समय तक किये गए आंदोलन को नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि काम प्रारंभ कराने के लिए भी अभी संघर्ष करना शेष है विधायक ने घोषणा की है कि ओवरब्रिज में कार्य शुरू होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
उन्होंने नवादा की जनता से अपील की है कि हमें एकजुटता के साथ इस मांग के साथ खड़ा रहना है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button