रजौली पश्चिमी पंचायत में हुआ ग्राम सभा का आयोजन, हर वार्ड से पहुंचे लोग – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
आजादी का अमृत महोत्सव पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के रजौली पश्चिमी ग्राम पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
मुखिया सुभद्रा सिंह की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायत मनरेगा भवन छपरा में आयोजित ग्रामसभा में पंचायत के हरेक वार्ड से लोग आए और भारत सरकार की इस संकल्प को अपने पंचायत में उतारने की पूरी कोशिश करने का संकल्प लिया।
मुखिया सुभद्रा सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में भारत के सभी पंचायतों में विशेष आम सभा “अमृत महोत्सव ” के थीम पर की गई।
जिसमें पंचायत में गरीबी उन्मूलन, आधारभूत संरचना विकसित करने, पानी की किल्लत दूर करने, बच्चों के अनुकूल पार्क बनाने, लैंगिक समानता लाने, स्वस्थ समाज बनाने, साफ-सफाई के उपाय करने, ग्रीन पंचायत बनाने, सामाजिक समरसता पर काम करने आदि बिन्दुओं पर आम सभा में चर्चा किया गया।
मुखिया ने बताया कि इसी संकल्प को दुहराते हुए आगामी 24 अप्रैल को भी आम सभा की जायेगी.