पूर्व नि:शक्तता आयुक्त के आगमन पर नगर में किया गया भव्य स्वागत – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
बिहार में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम को जमीन पर उतारने और दिव्यांगों को सशक्त बनाने में महति भूमिका निभाने वाले पूर्व निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार के नवादा आगमन पर दिव्यांगजनो एवं समाजसेवियों ने भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर डॉ शिवाजी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए जारी हितकारी योजनाएं आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने दिव्यांगजनों के अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया ।
राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी अमित सरकार ने गुलदस्ता भेंट कर डॉ शिवाजी का स्वागत किया और राजद विधायक विभा देवी के दिव्यांगजनों के प्रति संवेदना से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि विधायक का दरवाजा दिव्यांगों के लिए हमेशा खुला रहता है । हाल ही में कई जरूरतमंद दिव्यांगों को मोटराइज्ड व्हीकिल के लिए सब्सिडी दिलाने में उन्होंने मदद की । दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और उनकी जरूरतों के लिए विधायक विभा देवी हमेशा तत्पर रहती हैं ।
अमित सरकार ने दिव्यांगजनों से कहा कि आपकी समस्याएं बहुत बड़ी है किन्तु हौसला उससे भी बड़ा है , हम सब आपकी समस्याएं कम करने की कोशिश करते रहेंगे ।
मौके पर राज्य आयुक्त के निजी सहायक हृदय यादव समेत पीडब्लूडीजी के सत्यदेव पासवान अर्जुन रजक समेत कई दिव्यांगजन मौजूद थे ।