रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दादी पोता और पोती की दर्दनाक मौत – पटना सिटी |

आनन्द कुमार |
पटना सिटी : रेलवे प्रशासन के चेतावनी के बाद भी लोग शार्ट कट रास्ता अपनाने से बाज नहीं आते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है ! बही ताजा मामला है ,पटना सिटी अनुमंडल फतुहां स्टेशन के पास का है ,जहाँ रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दादी , पोता और पोती की दर्दनाक मौत हो गई। बही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जी आर पी पुलिस ने तीनो शव को अपने कब्जे में लिया और उसकी पहचान करने में जुट गई है। जी आर पी ने शव की पहचान छोटी लाइन निवासी 60 वर्षीय सरोज देवी ( दादी ),6 वर्षीय आकाश कुमार ( पोता ) और 4 वर्षीय जिया कुमारी( पोती ) के रूप में किया। वही इस दुर्घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो -रो कर बुरा हाल है। बताया जाता कि स्कूल से छुट्टी होने पर दादी अपने पोता और पोती के साथ रेलवे ट्रैक पार कर अपने घर लौट रही थी इसी दौरान ट्रेन के अचानक गुजरने से तीनों ट्रेन के चपेट में आ गए और तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है।