पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साले मुमताज अली की दुकान में जीएसटी का छापा – बांदा |
लगभग 4 से 5 घंटे तक चली दस्तावेजो की जाँच"

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में पूर्व केबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साले मुमताज अली के प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी टीम ने छापेमार की । टीम ने दस्तावेजों की जाँच करी व जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए । ये छापेमार कार्यवाही लगभग 5 घंटे तक चली । टैक्स चोरी की आशंका पर लखनऊ और बाँदा की संयुक्त टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया है । इस दौरान प्रतिष्ठान स्वामी व कर्मियों आदि के मोबाइल भी स्विच ऑफ करा दिए गए । वहीं टीम के छापा मारते ही आसपास के दुकानदार ताला डालकर भाग निकले ।
मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जामा मस्जिद के पास का है जहाँ लखनऊ से आई जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी की आशंका पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान में कांग्रेस यूपी-पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के रिश्तेदार कांग्रेस नेता मुमताज अली की अलीगंज स्थित बिल्डिंग मैटेरियल दुकान में छापेमारी कर जाँच की तथा स्टॉक का मिलान किया । लगभग 4 से 5 घंटे चली जाँच में टीम ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए । छापेमारी के दौरान टीम द्वारा प्रतिष्ठान स्वामी व कर्मियों आदि के मोबाइल भी स्विच ऑफ करा दिए थे । वहीं टीम के छापा मारते ही आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों में ताला डालकर भाग निकले । चित्रकूटधाम मंडल के ज्वाइंट कमिश्नर राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि टैक्स चोरी की आशंका पर इस छापेमारी को किया गया है, दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं ।