BiharHealthLife StyleState

सदर अस्पताल में गार्ड कर रहा बीपी की जांच – नवादा |

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों की लापरवाही की चर्चा आम बात हो गई है। जहां चेले पुर्जे पर दवा लिखते व गार्ड ब्लड प्रेशर माप रहें है। ताजा मामला अहले सुबह इमरजेंसी वार्ड से आई है। जहां डॉक्टर आराम फरमाते रहे और उनके चेले द्वारा पुर्जे पर दवा लिखी जा रही थी। सारी घटना कमरे में कैद हुई। जिसके बाद डॉक्टर ने पुर्जे को पकड़कर खानापूर्ति कर दी।
दरअसल कुरमा गांव से परिजनों ने एक महिला को बेहोशी की हालत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था। जहां डॉक्टर सोते नजर आए और चेले द्वारा पुर्जे पर दवा लिखते मिला। जबकि अस्पताल में तैनात गार्ड महिला का ब्लड प्रेशर चेक करते देखा गया।
कैमरे पर नजर पड़ते ही गार्ड ने बी पी मशीन को वहीं पटक चलते बना। परिजनों ने बताया कि अचानक गिरने से बेहोश हो गई थी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन सुबह में सभी सोते रहें सिर्फ महिला स्वास्थ्य कर्मी जाग रही थी। महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरन्त पुर्जें बनाकर दी। लेकिन डॉक्टर चैम्बर में डॉक्टर के अलावा तीन सोये हुए थे। जिन्हें उठाने का प्रयास किया तो डॉक्टर नहीं उठे और अपने चेले को कहा कि दवा लिख दो। जिसके बाद डॉक्टर चैम्बर से एक और व्यक्ति जगा तो उसके द्वारा ब्लड प्रेशर चेक किया जा रहा था।
इस बावत उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है जो भी दोषी पाये जाएगें उनपर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button