बीपीएससी परीक्षा को ले दिया दिशा निर्देश – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभाकक्ष में सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता नवादा ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों और केंद्र अधीक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया
।
यह एकल विषय-सामान्य अध्ययन की 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा 30.09.2022 शुक्रवार को एकल पाली में 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक जिले के 34 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
बैठक में बताया गया कि एक बेंच पर 02 से अधिक उमीदवार नहीं बैठेंगे। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश विभाग द्वारा जारी प्रवेश पत्र के आधार पर मान्य होगा।
कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में कलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन आदि इलेक्ट्राॅनिक सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ं घंटा पहले अर्थात् 10ः30 बजे पूर्वा0 से सघन तलाशी के बाद प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात् 11ः00 बजे पूर्वा0 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी, चाहे अपने उत्तर पुस्तक वीक्षक के पास जमा क्यों नहीं कर दिया हो।
सहायक समाहर्ता सुश्री त्रिपाठी ने शिल्ड स्टील बाॅक्स को खोलने और लाॅक करने के संबंध में विस्तृत जानकारी केन्द्राधीक्षकों को दिए। शिल्ड बाॅक्स देते और वापस लेने के समय विडियोग्राफी कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाया गया है। जोनल दंडाधिकारी 11ः00 बजे से 11ः30 बजे पूर्वा0 के बीच केन्द्राधीक्षक को स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक की उपस्थिति में गोपनीय सामग्री उपलब्ध करायेंगे।
अपर समाहर्ता श्री उज्ज्वल कुमार सिंह ने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक के साथ अन्य सुविधा, अतिरिक्त समय आदि देना सुनश्चिित करेंगे। सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि सभी उम्मीदवारों को गहन तलाशी लेने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति देंगे। महिला उम्मीदवारों के लिए अलग से तलाशी के लिए कमरे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक अकाट बिजली की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से भी करेंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई सूचना को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से सभी केंद्र अधीक्षक लगातार प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में श्री जफर हसन डीसीएलआर रजौली,श्री बिरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिले के सभी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।