लालू परिवार वादी होते तो भाजपा से समझौता कर चुके होते और मैं सीएम होता – पटना |

रवि रंजन |
पटना : तेजस्वी ने कहा लालू परिवार वादी होते तो भाजपा से समझौता कर चुके होते और मैं सीएम होता |
संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर पटना के बापू सभागार में महागठबंधन की ओर से प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां महागठबंधन ने एनडीए सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया.
तेजस्वी ने कहा हमने भाजपा से समझौता नहीं किया. दरअसल राजद को आम लोगों की चिंता है. राज्य का हित राजद की प्राथमिकता में हैं. यही वजह है कि लालू प्रसाद अभी भी फासिस्ट ताकतों और सहयोगी लोगों से लड़ने की बात कर रहे हैं.
इस दौरान महागठबंधन नेताओं ने ‘एनडीए सरकार के खिलाफ महागठबंधन का आरोप पत्र’ (रिपोर्ट कार्ड ) भी जारी किया. महागठबंधन की ओर से घोषणा की गयी कि सात अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ एनडीए सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया जायेगा.इस कार्यक्रम में महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हालांकि कांग्रेस का कोई भी नेता मौजूद नहीं था.