
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर के समीप ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया। उसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। व्यक्ति की पहचान भदौनी मुहल्ला निवासी मोहम्मद सिराजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद अफरोज आलम के रूप में किया गया।
बताया जाता है कि केवट नगर निवासी जय मंगल केवट के ई-रिक्शा की चोरी कर अफरोज आलम भाग रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया और फिर नगर थाना को सौंप दिया।
अफरोज आलम का कहना है कि वह ससुराल नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा जा रहा था, कुछ लोगों ने गलतफहमी में चोर कह कर मेरे साथ मारपीट करने लगा। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया।
केवट नगर के रहने वाले जय मंगल केवट ने बताया कि वह रिक्शा लेकर भाग रहा था, जैसे ही ई-रिक्शा को रुकवाया हमारे साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को खदेड़ कर पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।