
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. ऐसे में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था से लोगों का भरोसा टूटने लगा है. ताजा मामला जिले के सदर अस्पताल का हैम्बु जहां एलेंस के लिए मरीज के परिजनों ने कई बार कॉल किया लेकन गाड़ी नहीं पहुंची. आखिरकार मरीज की बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उसे ठेले पर लाद कर अस्पताल लाया.
मामला नगर क्षेत्र का है जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दरअसल नगरर के गढ़पर निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र प्रिंस कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने कई बार एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी कोई एम्बुलेंस मरीज को लेने नहीं आया.
मरीज की बिगड़ती तबीयत देख आननफानन में परिजनों ने उसे एक ठेले पर लाद कर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में मरीज को ठेले पर देख ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने फौरन मरीज का इलाज शुरू किया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया.
बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग को लेकर कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जो विभागीय गड़बड़ियों की कलई खोलते रहती है. बावजूद सुधार के स्थिति और बिगड़ती जा रही है.