विज्ञान शिक्षक गोपाल कुमार को दी गई भावभीनी विदाई – धमदाहा / पुर्णिया |
प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय धमदाहा मध्य

संतोष कुमार |
धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय धमदाहा मध्य के विज्ञान शिक्षक गोपाल कुमार यादव का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। विदाई समारोह का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव के अध्यक्षता आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव ने कहा आज खुशी और गम का एक भावुक फल है अपने के साथ अपने के बीच जाने का लेकिन सरकारी सेवा सेवानिवृत्त होकर विज्ञान शिक्षक गोपाल कुमार यादव अपनों के बीच जा रहे है। विशेष चर्चा करते हुए कहां सरकारी सेवा में लोगों को अपने दायित्वों के अनुसार कर्म करना पड़ता है। निष्ठा इमानदारी पूर्वक कार्य का निष्पादन करना व्यक्तित्व का दायित्व निर्भहा किये। आज विज्ञान शिक्षक गोपाल कुमार यादव संवैधानिक नियमानुसार कुर्सी से विदाई लेकर जा रहे हैं लेकिन हम लोगों के बीच इनका जो शैक्षणिक एवं व्यवहारिक विचारधारा को छोड़कर जा रहे हैं लोगों के बीच सदैव यादा स्वरूप जीवंत रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्वस्थ और समृद्धि बनाए रहे दीर्घायु की कामना करते हैं। 15 वर्षों के सेवाकाल के दौरान इन्होंने जो मार्गदर्शन अभिभावक स्वरूप सम्मान सभी शिक्षकों दिये सरल और स्वभाव मधुर भाषी सरल व्यक्ति थे। जितनी भी चर्चा की जाए वह कम होगा। लेकिन संवैधानिक नियमानुसार हम लोगों के बीच से विदाई लेकर जा रहे हैं लेकिन गार्जियन स्वरूप हम लोगों को मार्गदर्शन देते रहेंगे ।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपनी विचारधारा प्रकट किए विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान उपहार देकर उनका सम्मान किए मौके पर मौके पर विद्यालय के छात्राएं शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलावा दर्जनों बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित थे। जिन्होंने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नम आंखों से विदाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।