
संतोष कुमार ।
धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर राज आर्यन के नेतृत्व में किया गया हार्निया हाईड्रोसील ऑपरेशन का शुरुआत उक्त जानकारी अनुमंडलीय के अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर राज आर्यन ने टीम गठित किया गया। जिसमें सार्जन डाक्टर बागेश्वर कुमार,मुरक्षक डाक्टर मुस्ताक अहमद फार्मासिस्ट युगल किशोर ए एन एम अनिता कुमारी को टीम में शामिल किया गया। डाक्टर बागेश्वर कुमार के कुशल नेतृत्व में हार्निया हाईड्रोसील का सफल ऑपरेशन किया गया।
ज्ञात हो कि अनुमंडलीय अस्पताल के सर्जन डॉक्टर बागेश्वर कुमार व मुरक्षक डॉक्टर मुस्ताक अहमद का विगत 2 वर्षों से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्त कर दिया गया था। जिसके कारण परिवार नियोजन बंध्याकरण (आपरेशन) एनजीओ के द्वारा किया जाता था। दो वर्ष बाद पुनः ऑपरेशन करने का काम हुआ चालू लोगो में है खुशी अनुमंडल क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को अब बाहर नहीं जाना होगा सुचारू ढंग से ऑपरेशन के लिए वर्तमान में ब्लड बैंक की व्यवस्था को चालू किया जाऐगा।