
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर के प्रखंड कार्यालय के आरईओ के समीप स्वयं सहायता समूह से जुड़ी संचालक से मोटरसाइकिल सवार उच्चकों ने 3*75 लाख रुपए उड़ा लिया। पीड़ित महिला समूह में ऋण वितरण करने राशि के साथ नगर परिषद आ रही थी। लूट की सूचना नगर थाना में दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि बविता देवी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच बैग में राशि लेकर वितरण के लिए फोटो से आ रही थी। आरईओ कार्यालय के सामने पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार उच्चकों ने अचानक रुपए से भरे बैग को छिनकर फरार हो गया।
आवेदन नगर थाना को दी है।
बता दें नगर में आये दिन कहीं न कहीं इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती है। पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। ऐसे में उच्चकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।