
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के जमुआंय नदी पुल पर बाइक सवार दो युवकों को हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक को चिंताजनक हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया।
मृतक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के बैरियाटाड गांव के सुनील व्यास के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थाने के एसआई जितेंद्र कुमार , रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी मौके पर पहुंचे ।
घटनास्थल के आसपास रहे ग्रामीणों ने बताया कि सुबह वीणा नामक यात्री बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक हाईवा से जाकर टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई और 1 घायल हुआ।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिय।
लोगों का कहना है कि इन दिनों इस रोड पर काफी एक्सीडेंट हो रहा है। बेलगाम तेज रफ्तार गाड़ी के कारण लगातार मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक हफ्ता पूर्व भी इसी रोड में तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई है। बेलगाम तेज रफ्तार गाड़ी पर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में पूरी तरह रोड को अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया जाएगा।