BiharLife StyleState

नवादा में बारिश से गर्मा फसल को नुकसान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले में दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे से तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को तपती गर्मी से कुछ हदतक राहत मिली है. वैसे तीन दिनों से लगातार चल रही पूर्वा हवा से जिले के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने से लोगों को राहत मिल रही थी लेकिन बारिश के बाद तापमान में और कमी आने की संभावना है.
मई के पहले सप्ताह की बारिश से खेतों में लगी गर्मा सब्जी व मक्का के फसलों को जबर्दस्त नुकसान हुआ है. एक तो पूर्व में हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण आलू व प्याज को नुकसान हुआ ही था अब मई माह के पहले सप्ताह में बारिश होने से लोगों को हरी सब्जियों से बंचित होने की संभावना है.
बारिश से खेतों में लगे खीरा, तरबूज के साथ ककड़ी फसल को भी नुकसान हुआ तो सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है.
बारिश से गिरते भूजल स्तर पर विराम लगने की संभावना है.
कुल मिलाकर बारिश ने हरि सब्जी को चौका से एकबार फिर दूर करने का काम किया है. ऐसे में गरीबों के लिए हरि सब्जी दिवास्वप्न बन जाय तो कोई आश्चर्य नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button