
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी पंचायत की मुखिया पति अवधेश महतो ने डीडीसी नैयर इकबाल को लाभुकों के संग आवेदन दे इंदिरा आवास सहायक आदित्य कुमार पर पंचायत की डेढ़ सौ लाभुकों से पच्चीस ₹25000 रुपये प्रति जबरन वसूल लेने का आरोप लगाया है.
पंचायत की देवनपुरा गांव की दर्जनों महिलाओं ने लिखित आवेदन देकर डीसीसी से जांच की गुहार लगा राशि वापस करवाने की मांग की है. आरोप है कि बैंक में राशि चेक करने के नाम पर बुलाकर निकासी फार्म पर धोखे से हस्ताक्षर करवा राशि निकासी के बाद 45 हजार के बजाय मात्र 20 हजार थमा फरार हो गया.
मुखिया पति अवधेश महतो ने भ्रष्ट और निकम्मी इंदिरा आवास सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.