आवास सहायक की शिकायत एसडीओ से – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड बारत-सराय पंचायत की पीएम आवास लाभुकों ने आवास सहायक पर प्रति आवास 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. शिकायत रजौली एसडीओ से की है.
बताया जाता है कि रजौली अनुमंडल के बारात सराय पंचायत की वार्ड संख्या 2 के इंदिरा आवास योजना के दर्जनों लाभुकों ने इंदिरा आवास सहायक पर आवास आवंटन करने के एवज में 15 हजार रुपये अवैध रूप से राशि मांगने की लिखित शिकायत रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष से की है ।
रजौली एसडीओ ने लाभुकों को इंदिरा आवास सहायक को एक रुपया नही देने की बातें कही ,तथा जांच के क्रम में मामला सत्य पाये जाने पर सहायकों के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई करने का आश्वासन दिया है.
बता दें ऐसा पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी जिले के कई पंचायतों के लाभुकों द्वारा शिकायत की जा चुकी है, लेकिन एक भी मामले में अबतक कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं की गयी.ऐस में इस मामले में भी जांच हो पायेगी या नहीं इसमें संशय बरकरार है.