AdministrationCrimeState

आवास सहायक द्वारा की जा रही अवैध वसूली, अल्पसंख्यकों में आक्रोश –  नवादा |

 रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पचरुखी पंचायत आवास सहायक रंजन राय द्वारा छूटे जरूरतमंदों का नाम जोड़ने के नाम पर प्रति दो हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। इसके साथ ही प्रतिक्षारत आवास लाभुकों से आधार कार्ड, फोटो, शपथपत्र व बैंक खाता के नाम पर प्रति दो हजार अग्रिम के रूप में वसूली की जा रही है सो अलग।
पंचायत के अल्पसंख्यकों का आरोप है कि आवास सहायक ने अल्पसंख्यक मुहल्ले में अबतक छूटे लोगों का सर्वे आरंभ तक नहीं किया है।
डीएम का स्पष्ट आदेश है घर घर जाकर सर्वे करने का लेकिन आवास सहायक ने सर्वे का काम बिचौलियों के हाथों सौंप रखा है। ऐसा किये जाने से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर है।
आश्चर्य तो यह कि आवास सहायक के मोबाइल नंबर 7903575623 पर संपर्क करने का की बार प्रयास किया गया लेकिन हर बार रिंग होता रहा लेकिन उठाने से परहेज़ करता रहा।
अल्पसंख्यक समुदाय के बंचितों ने डीएम को आवेदन देकर आवास सहायक के कार्यकलापों की जांच कर दंडित करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button