पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जगह-जग निकला विशाल जुलूस – नवादा |
कहीं किया गया रक्तदान तो कहीं हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

रवीन्द्र नाथ भैया |
पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में नगर समेत पूरे जिले में शान-ए-जुलूस निकाला गया। इस दौरान सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली। हिंदू- मुस्लिम एकता और भाईचारा का संदेश लेकर हजरत मुहम्मद साहब के शान में जगह-जगह जुलूस निकाला गया। मौके पर कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हाथ में तिरंगा लेकर शहर की सड़कों पर निकले और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। पूरे शहर की मुख्य सड़कों पर जुलूस निकाल कर मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की और बड़ी ही धूम धाम से जुलूस निकालते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन को मनाया।
बता दें ईद-ए-मिलाद या मिलादुन्नबी इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। जिसे पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाता है।
मौके पर पार नवादा होटल किंग पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस निकाल शांति- भाईचारा का संदेश दिया. मौके पर मदरसा बाबूल फैजान में मो. फरहान खान के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर सफल बच्चों के बीच उपहारों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर भारी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. इसके पूर्व मस्जिदों में अल्लाह की शान में विशेष नमाज अदा की गयी.
रजौली अनुमंडल मुख्यालय में अबु सालेह के नेतृत्व में जुलूसे मुहम्मदिया का आयोजन कर शांति- सौहार्द का पैगाम दिया. जिले के विभिन्न स्थानों से जश्न व जुलूस निकाले जाने की खबरें लगातार प्राप्त हो रही है.