
लालबाजार में गरिमा सिकारिया के आवासीय परिसर में स्थित मंदिर में लोक कल्याण महायज्ञ आयोजित
मारवाड़ी समाज की महिलाओं की संकीर्तन मंडली राधा दरबार के मंगलपाठ में देर शाम तक मची रही भक्ति, आराधना की धूम
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। नगर के लालबाजार स्थिति नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के आवासीय परिसर में स्थापित मंदिर में सोमवार को देर शाम से रात तक आदिशक्ति जीण माता का महोत्सव और मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इसमें पारम्परिक वेशभूषा में सैकड़ों सुहागिनें और श्रद्धालु भक्तगण शामिल रहे। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि महोत्सव में जीण माता के अभिषेक के साथ विधिवत अनुष्ठान किया गया। श्री गणेश पूजा के बाद नगर में ‘राधा दरबार’ नाम से गठित मंगल पाठ मारवाड़ी मंडली की सुमन सिकारिया, पूनम झुनझुनवाला, प्रभा मोटानी, उमा झुनझुनवाला, इंदिरा पोद्दार, पूजा झुनझुनवाला, सुरभि झुनझुनवाला, रेणु पोद्दार, सुशीला सिकारिया, मोना पोद्दार, पूजा सिकारिया, आशा कांया, रंजू सिकारिया, कंचन काजरिया, वीणा चौधरी, मंजू कांया, प्रीति सिकारिया सहित करीब चार दर्जन सुहागिनों ने आदि शक्ति जीण माता का मंगल पाठ प्रारम्भ किया। देर शाम तक भजन-कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम और रात में राधा दरबार मारवाड़ी संकीर्तन व मंगलपाठ मंडली द्वारा माताजी की महाआरती आयोजित करने के बाद महोत्सव का समापन किया गया। इससे पहले यज्ञमान रोहित कुमार सिकारिया और गरिमा देवी सिकारिया द्वारा आदि शक्ति मां जीण भवानी के स्थान पर श्रद्धापूर्वक विशेष रूप से तैयार चुनड़ी भेंट की गई। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आदि शक्ति जीण माता जी का धाम राजस्थान के सीकर में है।सीकर जिला में गौरिया गांव से 12 किमी दूर पश्चिम दिशा में आदिशक्ति मां जीण धाम है। जीण माता राजस्थान और पूरे भारतवर्ष में रहने वाले लाखों सनातनी समाज की आराध्या होने के साथ देश के विभिन्न इलाकों में बसे हजारों राजस्थानी परिवार की कुल देवी भी हैं। उन्होंने बताया कि यहां की मां का दरबार तीनों पहर खुला रहता है।अश्विन एवं चैत्र माह नवरात्र में यहां बड़ा मेला लगता है। मंदिर में वर्षों से तीन अखंड ज्योत प्रज्जवलित हैं। इस मंदिर में किसी भी ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता है और मां के दरबार की कुंडी कभी बंद नहीं होती है।