पथ दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी जख्मी – नवादा |

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. घटना में पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि शेखपुरा जिला के गडुआ गांव के रहने वाले प्रेम कुमार की पत्नी नवादा के बेलरुआ में शिक्षिका हैं. नगर के बुधौल में आवास बनाकर रहे हैं. पत्नी को मोटरसाइकिल से पहुंचाने विद्यालय जा रहे थे. न्यू अंसार नगर के पास रजौली की ओर से नवादा तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर प्रेम की मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना के आलोक में पहुंचे बुन्देलखण्ड पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया. चालक- खलासी फरार होने में सफल रहा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.