पति ने की दूसरी शादी, अब दो बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर दर भटक रही दूसरी पत्नी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के जोरावरडीह गांव में एक व्यक्ति द्वारा दूसरी शादी कर पहले पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस बावत पीड़िता ने थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि गांव के पंकज कुमार ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा ली, फिर पहली पत्नी को मारपीट कर एवं जेवर गहने और रुपये छीनकर घर से बाहर निकाल दिया। घटना के संबंध में पीड़िता सोनी देवी ने गुरुवार को कौआकोल थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसके पिता ने वर्ष 2012 में जोरावरडीह गांव के गोरेलाल मंडल के पुत्र पंकज कुमार के साथ हिन्दू रिति रिवाज से शादी की थी। तब से पंकज तथा सोनी के साथ पति पत्नी के रूप में अच्छे संबंध रहे हैं। इस बीच दो संतानें पैदा हुआ। पर जब पंकज को रेलवे में नौकरी हो गई तो चुपके से उसने दूसरी शादी रचा ली। सोनी को प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया । बेचारी सोनी दोनों संतानों को लेकर न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है।
पत्नी ने बताया कि 2022 में चोरी चुपके छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति ने दूसरी शादी रचा ली थी। कुछ दिन बाद ही हमें यह जानकारी हुई। इसके बाद हमने काफी कुछ अपने पति को कहा। उसके बाद परिवार के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और दहेज के रुपये की मांग करने लगे और मुझे ससुराल से निकाल दिए।
गुरुवार को अपने ससुराल पहुंचने पर परिवार के लोगों ने मारपीट कर हमें घर से निकाल दिया और कहा कि पैसा लेकर आओ तब तुम्हें रहने दिया जाएगा। इसके बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हूं। इस बावत थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है।