युवक को जड़ा थप्पड़ तो विरोध पर धारदार हथियार से हमला – अलीगढ़ |
शराब के ठेके पर दो समुदाय के बीच झगड़ा

अजय कुमार |
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके में बने देसी शराब के ठेके पर पहुंचकर देर रात एक समुदाय के लोगों के द्वारा दूसरे समुदाय के युवक के ऊपर धारधार हथियारों से हमला बोलते हुए लहूलुहान किया गया है। बताया जा रहा है कि पहला युवक शराब के ठेके पर शराब लेने के लिए गया था। उसी दौरान शराब के ठेके पर उसके ही गांव के हिन्दू समुदाय के कुछ परिचित युवक शराब के ठेके पर पहुंच गए। आरोप है कि इसी दौरान पहला समुदाय के युवकों ने मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ गाली गलौज कर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर मुस्लिम समुदाय के युवक ने विरोध किया। तो हिंदू समुदाय के युवकों ने युवक के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसी बात पर दोनों समुदाय के दोनों पक्षों के बीच शराब के ठेके पर देखते ही देखते झगड़ा हो गया। मारपीट होते देख शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे लोगों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। जिसके बाद एक समुदाय के युवकों ने धारदार हथियारों से दूसरे समुदाय के युवक के ऊपर हमला बोलते हुए लहूलुहान कर दिया। युवक के शरीर पर धारदार हथियारों से हमला करने के बाद दबंग लोग लहूलुहान हालत में युवक को जमीन पर पड़ा छोड़कर मौके से भाग गए। धारदार हथियारों से हुए हमले के बाद युवक की चीख-पुकार की आवाज सुनकर शराब के ठेके पर मौजूद लोग दौड़कर युवक को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में उपचार के लिए भर्ती कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक का आरोप है कि एक समुदाय के युवकों द्वारा उसके ऊपर किए गए कातिलाना हमले की पूरी घटना शराब के ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके में बने देशी शराब के ठेके के पास देर रात एक समुदाय के युवक के ऊपर दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा धारदार हथियारों से किए गए हमले के बाद लहूलुहान हालत में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में भर्ती थाना टप्पल क्षेत्र के गांव कनसेरा निवासी घायल युवक इंतजार का कहना है कि देर रात वह अपने घर से टप्पल कस्बे में बने देसी शराब के ठेके पर शराब लेने के लिए पहुंचा था। आरोप है कि ठेके पर शराब लेने के लिए पहुंचने के बाद वह शराब के ठेके के बाहर अकेला खड़ा होकर शराब ले रहा था। उसी दौरान गांव के ही उसके परिचित दूसरे समुदाय के कुछ दबंग युवक शराब के ठेके पर उसके पास पहुंचे। आरोप है कि हाय हेलो हुई इसी आपसी बातचीत करने के दौरान दबंग दूसरे समुदाय के युवकों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया। उसके द्वारा जब अपने ही गांव के परिचित एक समुदाय के दबंग युवकों द्वारा उसके साथ की जा रही गाली गलौज और अमर्यादित भाषा का विरोध किया गया था। तो इसी बात पर एक समुदाय के युवकों ने बिना देर किए उसके मुंह पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद दूसरे समुदाय के युवक ने भी दूसरे समुदाय के युवक के ऊपर हमला बोल दिया। जिसके बाद शराब के ठेके पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान एक समुदाय के युवक ने अपने घर फोन कर दिया और अपने भाई समेत दोस्तों को झगड़ा होने की जानकारी दी। दूसरे समुदाय के युवक के साथ हुई झगड़े की सूचना मिलते ही हिंदू समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए आरोप है कि मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा मारपीट करते हुए उसके ऊपर धारदार ब्लेड से हमला करते हुए शरीर को लहूलुहान कर छलनी कर दिया गया। दबंग लोगों द्वारा मुस्लिम समुदाय के युवक के ऊपर धारदार ब्लेड से किए गए हमले के बाद उसकी चीख-पुकार की आवाज सुनकर शराब के ठेके पर मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा दबंग लोगों के द्वारा उसके ऊपर किए जा रहे हमले के बाद उनके चुंगल से छुड़ाने की कोशिश की गई। मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा दोनों पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को देख बीच-बचाव कराते हुए मामले को शांत किया गया। दो पक्षों के बीच शराब के ठेके पर हो रही मारपीट की सूचना मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। दो समुदायों के दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी की गई। लेकिन लोगों ने शराब के ठेके के पास किसी भी घटना के होने से साफ इनकार कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लेड से किए गए हमले में घायल हुए युवक को लहूलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल में भर्ती मुस्लिम समुदाय के घायल युवक इंतजार का आरोप है कि शराब के ठेके के पास उसके ऊपर दबंग गांव के ही लोगों के द्वारा ब्लेड से किए गए हमले की घटना शराब के ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आरोप हैं कि घटना के बाद जब वह देसी शराब के ठेके के बाहर हुए झगड़े के सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए पहुंचे तो शराब के ठेके पर मौजूद सेल्समैन ने सीसीटीवी फुटेज देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया हालांकि पुलिस दो समुदायों के दो पक्षों के बीच हुए इस मारपीट के पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल पर तैनात डॉक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा टप्पल में देर रात शराब के ठेके के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक युवक के ऊपर धारदार हथियारों से उसके शरीर व छाती के दोनों तरफ बेरहमी के साथ वार किया गया है। डॉक्टर द्वारा लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचे युवक का मेडिकल परीक्षण कराते हुए प्राथमिक उपचार किया गया है। जबकि युवक पर हुए धारदार हथियार से हमले के बाद सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।