
जिले में इन दिनों प्रशासन की सुस्ती के कारण बालू माफियाओं की चांदी कट रही है. रात तो रात दिनदहाड़े विभिन्न बालू घाटों से हर दिन अवैध बालू का कारोबार जारी है. जिला प्रशासन इन माफियाओं पर नकेल कसने में लगातार पिछड़ता नजर आ रहा है. तस्वीरें झूठ नहीं बोलती.
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर घाट इलाके में इन दिनों अवैध रूप से बालू की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। बालू तस्करों पर खनन व पुलिस प्रशासन की ओर से नकेल नहीं कसने से इनलोगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि ये माफिया दिनदहाड़े बालू उठाव का कार्य करने लगे हैं. साथ ही गंतव्य स्थान तक बालू को पहुंचा भी रहे हैं. माफियाओं की इन गतिविधि से खनन व पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है.
बता दें कुछ दिनों पूर्व पेट्रोल पंप के पास बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ एकलौते पुत्र की मौत के बाद पथ जामकर विरोध किया गया था. बावजूद स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है.