BiharCrimeState

पूर्णिया पुलिस को मिली महत्वपूर्ण कामयाबी – पुर्णिया / सदर ।

पुर्णिया  सदर के हाट थाना अंतर्गत अंतर ज़िला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छः सदस्यों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के चोरी की कुल 15 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त (1) राहुल कामती पिता-स्व0 मनोज कामती हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला- पूर्णिया।
(2) विक्टर कुमार पिता-स्व0 मनोज कामती साकिन -हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला पूर्णिया।
(3) राजन कुमार पिता-गणेश भगत साकिन – हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला पूर्णिया। (4) शुभम कुमार पिता- श्याम मल्लिक साकिन – खुदना वार्ड नंबर 05 थाना- रौतारा जिला- कटिहार।(5) पप्पू मल्लिक पिता- पुतुन मल्लिक साकिन -केहूनियाँ वार्ड नo-15थाना- प्राणपुर जिला कटिहार।
(6) मोहम्मद लाडला उर्फ लाडो पिता-स्व0 मो0 मुन्ना साकिन- सिपाही टोला छोटी मस्जिद थाना- मधुबनी टी0ओ0पी0 जिला-पूर्णिया। एक देसी पिस्टल 2 जिंदा गोली पूर्णिया आसपास से चुराए गए 15 मोटरसाइकिल 4 मोटरसाइकिल के कुल 17 साइड मिरर
मोटरसाइकिल के तीन डिक्की छोटे-बड़े 8 रिंच 03 मोबाइल बरामद किया गया ।

 

पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं आमिर जावेद के द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को ज़िले अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के आलोक में शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुर्णिया सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मरंगा पु0अ0 नि0 मिथिलेश कुमार, पु0अ0नि0 मनीष चंद्र यादव, पु0अ0नि0 आनंद कुमार, स0अ0नि0 नंदजी प्रसाद, हवलदार उपेंद्र प्रसाद, मरंगा टाइगर मोबाइल रामचंद्र पासवान, अमरजीत कुमार गौतम, सुमित कुमार,अशोक सिंह, विनय कुमार राम,प्रवीण कुमार अन्य सशस्त्र बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर मरंगा थाना अंतर्गत हरदा बाजार निवासी राहुल कामती पिता-स्व0 मनोज कामती के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में राहुल कामती के घर की सघन तलाशी के क्रम में उसके कमर से देसी पिस्टल व दो जिंदा गोली धर से पूर्णिया व आसपास से चुराए गए कुल 10 मोटरसाइकिल एवं मोटरसाइकिल के कुल 17 साइड मिरर एवं तीन डिक्की बरामद किया गया। राहुल कामती के निशानदेही पर चुराए गए मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री के धंधे में शामिल अन्य सहयोगी विक्टर कुमार एवं राजन कुमार की गिरफ्तारी की गई। तथा राहुल कांति के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पूर्व में बेचे गए चोरी के मोटरसाइकिल को कटिहार जिला अंतर्गत रौतारा थाना ग्राम खुदना निवासी शुभम कुमार पिता- श्याम मल्लिक के घर से चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा राहुल कामती व शुभम कुमार के निशानदेही पर पप्पू मल्लिक पिता- पुतुन मल्लिक साकिन -केहूनियाँ वार्ड नo-15 थाना- प्राणपुर जिला कटिहार के घर से बेचे गये चोरी के 03 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। तत्पश्चातराहुल कामती के निशानदेही व गुप्त सूचना के आधार पर पॉलिटेक्निक चौक से मोटरसाइकिल चोर मोहम्मद लाडला उर्फ लाडो पिता-स्व0 मो0 मुन्ना साकिन- सिपाही टोला छोटी मस्जिद थाना मधुबनी टी ओ पी मरंगा थाना अंतर्गत हरदा बाजार से चुराए गए पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। सभीअभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button