सही इनवायरमेंट और सही मूवमेंट से ही समाज के हर क्षेत्र में इम्प्रूवमेंट सम्भव:गरिमा देवी सिकारिया – पश्चिम चंपारण |

रिलायंस-निप्पोन लाइफ इन्सुरेंस की शाखा के उद्घाटन मौके पर बोलीं गरिमा देवी सिकारिया
नगर निगम बनने के साथ सुप्रिया रोड व पूरे शहर के व्यवसायिक विकास पर जताई खुशी
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। नगर के सुप्रिया रोड स्थित बांसुरी टॉवर में रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की नयी शाखा का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इस मौके पर समारोह की मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम बनने के साथ सुप्रिया रोड व पूरे शहर के व्यवसायिक विकास तेजी से हो रहा है। अपने शहर की तरक्की पर खुशी जताते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सही इनवायरमेंट और सही मूवमेंट से ही समाज के हर क्षेत्र में इम्प्रूवमेंट अर्थात विकास सम्भव है। अपने अगले कार्यकाल में मेरी पूरी कोशिश होगी कि हर महिला पुरुष और कारोबार या कारोबारी को विकास का निर्भीक अवसर और सुविधा प्राप्त हो। निवर्त्तमान सभापति श्रीमती सिकारिया द्वारा इस शाखा के समारोह पूर्वक उद्घाटन के बाद शाखा प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 85 वर्ष की आयु तक के लोगों के भी जीवन को बीमा कवर देने वाली हमारी कम्पनी के द्वारा कम से कम प्रीमियम में चारगुना तक के रिश्क कवर वाली पॉलिसी को लांच किया है।