
जहानाबाद सदर अस्पताल में मामूली बात को लेकर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने आर्मी जवान को डंडे से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना से पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना सदर अस्पताल के ओपीडी का है। दरअसल आर्मी जवान राकेश कुमार अपनी पत्नी का इलाज कराने सदर अस्पताल आये थे। जहां डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाने को लेकर वह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतेजार कर रही थी तभी एक व्यक्ति डॉक्टर कक्ष में घुस गया जिसका वह विरोध करने लगे। इस दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बताया कि वह डॉक्टर है। जिसके बाद आर्मी जवान चुप हो गया। इतने में दूसरा गार्ड आर्मी जवान से यह कह कर भीड़ गया की तुम कौन होते हो बोलने वाले। इतने में दोनों ने हाथापाई करने लगे तभी आसपास सुरक्षा में तैनात गार्ड पहुंच गए और डंडे से पिटाई कर दी जिससे आर्मी जवान घायल हो गए। घायल जवान ने बताया कि वह आर्मी में कारगिल में पदस्थापित है और छुट्टी पर घर आये है। सोमवार को वह अपनी पत्नी के पैर में आई चोट को दिखाने सदर अस्पताल आये थे जहां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तेजार कर रहे थे तभी डॉक्टर कक्ष में एक व्यक्ति के प्रवेश पर विरोध किया तो ड्यूटी में तैनात गार्ड ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। जवान की पत्नी ने बताया कि वह सड़क दुर्घटना में उनका पैर फ्रेक्चर कर गया था जिसका वह इलाज कराने अपने पति के साथ सदर अस्पताल आये थे। जहां अस्पताल के गार्ड ने उनके पति को मारपीट कर घायल कर दिया। पत्नी ने बताया कि हमे नही पता था कि हम एक पेशेंट बनकर आये है और अपने पति को पेशेंट बनाकर ले जा रहे है। वही घटना के बाद गार्ड अस्पताल से फरार हो गए। इधर घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जहां का आदेश दिया है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक को जांच करने का आदेश दिया गया है। अगर वह दोषी पाया जाता है तो सुरक्षा गार्ड पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।