8 सूत्री मांगों के समर्थन में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ ने धरना दिया- पुर्णिया |

संतोष कुमार |
पुर्णिया / धमदाहा : जिले के नियोजित शिक्षकों की आठ सूत्री मांगों के समर्थन में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ ने थाना चौक पूर्णिया में एक दिवसीय धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार पासवान के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरुण कुमार पासवान ने कहा शिक्षबिहार पूर्णिया की लंबित मांगे शीघ्र पूरी करने की जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया से मांग की | शिक्षकों के 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ वेतन भुगतान और 15 प्रतिशत मूल वेतन में माह अप्रैल 2021 से बाकाया एरियर भुगतान की मांग उठाई शेष बचे प्रखंडो के नवप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया एरियर का भुगतान न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में अप्रशिक्षित शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान शिक्षक एवं शिक्षिका का चिकित्सा अवकाश एवं मातृत्व अवकाश से संबंधित भुगतान सुनिश्चित किया जाय एवं अन्य बकाया वेतन का भुगतान जबकि जिओबी के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को मार्च 22 से एवं एसएसए वालों अप्रैल 22 से वेतन नहीं मिला है अविलंब भुगतान करने की मांग की इसके अलावा नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण के साथ वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की जरूरत बताई जिले के नियोजित जिन शिक्षक शिक्षिकाओं का आकस्मिक निधन हो चुका है उनके परिजनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का अविलंब भुगतान लंबित अनुकंपा अभ्यार्थियों की बहाली सहित सत्र 2022-23 पाठ्यपुस्तक की राशि छात्र छात्राओं के बैंक खाता में हस्तांतरित किया जाय संकुल स्तर पर पुस्तक मेला का आयोजन करने आदि की मांगे भी उठाई गई धरना में नैतिक समर्थन देने वाले परिवर्तनकरी शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव टीपीएसएस पूर्णिया के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार उर्दू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हिफजुर रहमान अनुकंपा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमन सौरभ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव कुलदिप पासवानधरना स्थल पर मौजूद रहे इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष डॉ०प्रकाश प्रभात व विशुनदेव ऋषिदेव(भारतीजी) महिला जिला अध्यक्ष कुमारी सुलेखा जिला संगठन प्रभारी नवीन कुमार जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राणा जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार बायसी प्रखंड अध्यक्ष नरेश राय कसबा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल ऋषि धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष जामुन ऋषि के.नगर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार बड़हरा कोठी प्रखंड अध्यक्ष सतीश उरांव सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने धरना में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किये।