गगन विकास महिला स्वावलंबी की वार्षिक आम सभा में कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड नवादा सदर में आज वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।
वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, प्रबंधक जीविकोपार्जन श्री मधुरेंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रियंका श्यामल एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदर ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
वार्षिक आमसभा के दौरान गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड नवादा सदर के द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं अगले वर्ष किए जाने वाले नए-नए गतिविधियों को कैसे किया जाएगा इसके बारे में विस्तृत योजना तैयार किया गया।
गगन जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में कूल 554 स्वयं सहायता समूह एवं कुल 38 ग्राम संगठन के द्वारा कुल 7440 जीविका दीदियों को जोड़कर सामाजिक, आर्थिक, विकास हेतु अलग अलग तरह का पहल किया जा रहा है। जिसके कारण जीविका के माध्यम से सभी दीदियों को योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। इससे जीविका दीदी काफी उत्साहित है और आने वाले दिनों में प्रत्येक साल प्रत्येक दीदी को एक लाख का आमदनी सुनिश्चित करते हुए लखपति बनने का सपना साकार करना है। इसके लिए जीविकोपार्जन हेतु अलग अलग गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया जिसे जीविका दीदियों के द्वारा किया जाना है।
आम सभा के दौरान समाज में फैले हुए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु अलग-अलग गतिविधि किए जा रहे हैं और आने वाले साल के लिए उन कुरूतियों को और अच्छे तरीके से दूर करने हेतु योजना बनाने हेतु चर्चा किया गया, जिससे समाज में फैले हुए कुरतियों को दूर भगाया जा सके।
कार्यक्रम मे सदर प्रखंड के सभी क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक, सभी जीविका मित्र एवं लगभग 830 जीविका दीदियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।