
रवीन्द्र नाथ भैया |
समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी गौरव मंगला ने जिले के सभी थानाें के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिया.
बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया.
एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले दारोगा से ही थाना चलवाया जायेगा. सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है. थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें. थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली तैयार कर लें. किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी.
क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेदार को लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की.
मौके पर सदर एसडीपो उपेन्द्र प्रसाद, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, पकरीबरावा मुकेश कुमार साहा, रजौली इंसपेक्टर अरुण कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, रजौली दरबारी चौधरी, अकबरपुर अजय कुमार. गोविन्दपुर श्याम कुमार पाण्डेय, सिरदला आशिष कुमार मिश्रा, हिसुआ मोहन कुमार, मेसकौर राजकुमार, नरहट सरफराज इमाम समेत सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.