BiharState

प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा में डीएम के तल्ख तेवर का दिखा असर –  नवादा |

एक दिन में 26 सौ से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑर्डर शीट किया जेनरेट

रवीन्द्र नाथ भैया |

यश पाल मीणा जिलाधिकारी के द्वारा डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा 02 मई 2022 को की गई । बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में 68749 व्यक्तियों का नाम था जिसमें राशि भेजने में सुस्त रवैये से डीएम का तेवर तल्ख था.
जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 1 दिन में 353 लाभुकों का चयन किया गया, जबकि सैनसन रिपोर्ट प्रतिदिन 10 से 15 लाभुकों का किया जाता रहा है। इस प्रकार 24 घंटे में 353 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किया गया,जो रिकॉर्ड हो गया।
इसके अलावे आर्डर शीट में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के उपरांत 1 दिन में 2612 से अधिक लोगों को आर्डर शीट को जनरेट किया गया, जो अब तक रिकॉर्ड है।
2 मई को आर्डर शीट में जनरेट 60654 व्यक्तियों का नाम शामिल था जो समीक्षा के उपरांत 1 दिन में अर्थात 3 मई 20 22 को 63266 हो गया”। इसके पूर्व इतने कम समय में इतने अधिक लोगों का आर्डर शीट जनरेट नहीं किया गया था।
1 दिन में सबसे अधिक 466 लाभुकों को रोह प्रखंड में और सबसे कम 3 व्यक्तियों को लाभ काशीचक प्रखंड में दिया गया। ऐसा जिलाधिकारी के बैठक में दिए गए समीक्षा के उपरांत का फलाफल है।
जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , ग्रामीण विकास श्रवण कुमार कुमार, सचिव ग्रामीण विकास के द्वारा वीसी के माध्यम से कई बार लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश प्राप्त है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन बैठक 10से 15 दिन पहले किया गया था जिसमें बिहार में 7 लाख आवास आवास योजना जून 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है और इस संदर्भ में नवादा जिला में 35000 प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण उप विकास आयुक्त को पूर्व में विभाग के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया था. इसके आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा पुअर परफॉर्मेंस करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है जो डीआरडीए की संचिका में संरक्षित है।
इसी क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के नवादा में समीक्षात्मक बैठक के आलोक में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अधिकारियों को दिया गया । वीसी के माध्यम से भी नियमित रूप से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए जाते रहे हैं।
जिला अधिकारी के द्वारा 25 मार्च 2022 को समीक्षात्मक बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी दिए गए प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इसी संदर्भ में लगभग अक्टूबर महीने में बैठक में समीक्षात्मक बैठक में और स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी लॉगिन में जितना पेंडिंग है उससे निष्पादन करें।
जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फुल 153 शिकायत जन शिकायत कार्यालय एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी को प्राप्त हुआ है ।इसके अलावे दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से 25 शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है ।
हिसुआ प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा ।
जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा इसका प्रखंड कार्यालय बैठक की गई जिसके फलस्वरूप परफारमेंस में अपेक्षित सुधार हुआ है।
2 मई 20 को नारदीगंज पंचायत समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक दोहन की चर्चा हुई थी। जिसमें स्थानीय विधायिका भी उपस्थित थे ।
जिला प्रशासन का स्पष्ट मानना है कि संचिकाओ में विलंब एवं कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब भ्रष्टाचार का द्योतक बन सकता है ।
विकास मित्र एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी समय-समय पर समस्या को संज्ञान में लाया गया है, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही थी ।प्रधानमंत्री आवास योजना में नवादा जिला का रैंक 1 से 5 के बीच में रहता था जो इस समय गिर कर 37 वें स्थान पर आ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button