विदाई समारोह में पूर्व डीएम ने कोरौना काल में योगदान देने वालों को किया सम्मानित – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर भवन में आयोजित जिलाधिकारी यशपाल मीणा के विदाई समारोह के अवसर पर नवादा के नागरिकों ने रुंधे कण्ठ से लोकप्रिय जिलाधिकारी को विदाई दी, वहीं जिलाधिकारी ने अपने पदस्थापना काल में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कोविड काल की भयावह स्थिति में अपने जान जोखिम में डालकर भी लोगों की मदद करने वालों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया । इसी कड़ी में आज अमित सरकार , मनमोहन पत्रकार , और जितेंद्र प्रताप समेत कई समाजसेवियों को कोविड काल में लावारिस शवों के दाहसंस्कार में योगदान के लिए पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
।
समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी मीणा ने कहा की कोविड त्रास्दी पर हमलोगों ने इन्हीं समाजसेवियों के भरपूर सहयोग से विजय प्राप्त किया है । इनके योगदान पर उन्होंने कहा कि जब लोग कोविड संक्रमण के भय से घरों से निकल नहीं रहे थे उस समय इनलोगों ने लावारिश लाशों का वारिश बनकर ससम्मान दाहसंस्कार किया । जिला प्रशासन ऐसे लोगों को बधाई व शुभकामनायें देता है ।
विदित हो कि इस अवसर पर रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भी दर्जनों समाजसेवियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया ।