BiharLife StyleNationalPoliticalState
राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी में हिना ने हवा दी तो शाम होते-होते लालू प्रसाद का पुतला फूंकाने लगा – सीवान |

रवि रंजन |
बिहार में इन दिनों राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी है.इस बीच सीवान में बगावत की आंच तेज़ हो गायी है.दोपहर में हिना ने हवा दी तो शाम होते-होते लालू प्रसाद का पुतला फूंकाने लगा.मुर्दाबाद के नारों से पूरा सीवान गूंज रहा है. राजद से उम्मीद लगाए समर्थक अब पार्टी के बॉयकाट करने की मांग करने लगे हैं.हिना शहाब के बयान के बाद सीवान से लेकर पटना तक की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.इस बीच जदयू ने राज्यसभा उम्मीदवार के एलान को फिलहाल रोक दिया है